
एटा
उप जिलाधिकारी एसपी वर्मा जलेसर की अध्यक्षता में T.T.F. एवं B.T.F. संचारी रोग बैठक की गई सम्पन्न
बैठक का आयोजन तहसील सभागार जलेसर में किया गया।
उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग अभियान हेतु T.T.F. का आयोजन किया गया जिसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी प्लान एवं कार्य योजना के साथ उपस्थित हुए इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
नगरपालिका परिषद जलेसर से अपेक्षा की गई कि शहर में सफाई प्लानिंग का विशेष ध्यान दे।
ग्राम प्रधान को अपने गॉव में ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता समिति को निगरानी के रूप में रखा जाए एवं समिति के अनटाइड फंड में सभी पंचायत में फॉगिंग करना।
जल निगम विभाग में अपेक्षा की गई कि कुल हैंड पम्प खराब चिन्हित कर सही कराएं।
कृषि विभाग से अपेक्षा की गई कि गॉव में तालाब के आस पास झाड़ियों को कटवायें।
नगरपालिका शहर में साफ सफाई, फॉगिंग को प्राथमिकता दी जाए एवं बाइकिंग का प्रचार।
पशुपालन विभाग से अपेक्षा की गई कि आवारा पशुओं के बारे में ध्यान दें एवं आसपास के लोगों से संपर्क करें।
उक्त बैठक में डॉ पवन शर्मा एवं डॉ अजेन्द्र सिंह स्वास्थ्य विभाग जलेसर, उषा देवी CDPO जलेसर, हीरालाल कुशवाहा brc जलेसर, सुरूप किशोर नगर पालिका परिषद जलेसर, मोहर सिंह SMS, डी.के. सिंह ADC, सुशील भटनागर पूर्ति निरीक्षक, डाक्टर सुचेन्द्र सिंह परशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ अनिल कुमार उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, विक्रम सिंह चहार नायब तहसीलदार जलेसर, डॉ sp रिजवान अवागढ़, डॉ IP सिंह अवागढ़, देवकीनंदन BDM जलेसर रहे मौजूद।