चौराहे पर लगेंगे पोस्टर बहुत ही सराहनीय,अरविंद चौहान

एटा,26सितंबर।विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी द्वारा जो निर्णय लिया गया है कि महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के चौराहे पर लगेंगे पोस्टर बहुत ही सराहनीय है इससे समाज को बहुत राहत मिलेगी तथा मुख्यमंत्री जी ने यह भी निर्णय लिया है कि अपराधियों व उनको बचाने वालो के नाम के भी पोस्टर चौराहों पर लगाये जायेंगे तथा ऐसे लोगो का समाजिक बहिष्कार भी होना चाहिए। पहले भी एकवार एंटी रोमियो स्कंवाँयड का भी घटना हुआ था लेकिन वह धरातल पर आज तक दिखाई नही दी तथा स्कूल व टयूशनो व वजार जाते हुई माताएं व बहिने सुरक्षित नही है लेकिन अव मुख्यमंत्री जी के इस आदेश से माताएं बहिनो की सुरक्षा हो सकती है अगर अधिकारी इसका कडाई से पालन करे क्योंकि मुख्यमंत्री जी तो निर्णय बहुत सख्त लेते है लेकिन कुछ तथाकथित अधिकारी इनका पालन नहीं होने देते हैं क्योंकि उनकी मानसिकता पुरानी सरकार की अभी भी चली आ रही है इस पर भी मुख्यमंत्री जी को विचार करने की आवश्यकता है।
श्री चौहान ने कहाँ कि उ.प्र. के पहले मुख्यमंत्री है जिन्होंने माताएं व बहिनो की चिंता करके सख्त निर्णय लिया।उ. प्र.एक मुख्यमंत्री ऐसे भी हुए थे जिन्होंने बलात्कारियों के लिए कहाँ था कि लडके है गलती हो ही जाती है।लेकिन अव मुख्यमंत्री जी ऐतिहासिक निर्णय ले रहे तथा उनका कडाई से पालन कराने की बात भी कह रहे है।इस समय उ.प्र. मे बाहुबली भी अंसमजस की स्थिति मे आ गए है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks