
28 जिलों में सिंगल फेज चुनाव होगा जबकि आठ जिले ऐसे हैं, जहां दो चरणों में चुनाव होंगे। ये आठ जिले हैं – दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजप्फरपुर, मधुबनी, वैशाली, सीतामढ़ी और समस्तीपुर। इनमें 3 और 7 नवंबर को चुनाव होंगे।
पहले चरण का मतदान – 28 अक्टूबर
दूसरे चरण का मतदान – 3 नवंबर
तीसरे चरण का मतदान – 7 नवंबर
चुनाव के नतीजे – 10 नवंबर
इस बार वोट डालने के लिए एक घंटा अधिक वक्त रखा गया है, सुबह सात से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऐसा नहीं होगा. डूर टू डूर कैंपेन में सिर्फ पांच लोग ही जा सकेंगे. इस बार नामांकन और हलफनामा ऑनलाइन भी भरा जाएगा, डिपोजिट को भी ऑनलाइन सबमिट किया जा सकेगा. नामांकन के वक्त उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो लोग मौजूद रहेंगे. प्रचार के दौरान किसी से हाथ मिलाने की इजाजत नहीं होगी.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की पीसी
6 लाख फेस शिल्ट की व्यवस्था की जाएगी
कोरोना पॉजिटिव मरीज मतदान के आखरी घंटे में करेंगे वोट
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की पीसी
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
प्रत्याशियों के ऑनलाइन नामांकण करने की भी होगी व्यवस्था….
5 से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं करेंगे
मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया
नामांकन में दो से ज्यादा वाहन नहीं होंगे
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चुनाव प्रचार होगा…
चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल होगा
दागी उम्मीदवार को अपना डिटेल मीडिया में चलाना होगा
अखबार और टेलीविजन में अपराधिक जानकारी देनी होगी
उम्मीदवारों की जानकारी वेबसाइट पर देना होगा…
बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान बिहार में 3 चरणों में होगा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान
बिहार में 3 चरणों में होगा चुनाव
पहले चरण में 71 सीटों पर होगा चुनाव
दूसरे चरण में 94 सीटों पर होगा चुनाव
तीसरे चरण 78 सीटो्रं पर होगा चुनाव
पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को
चुनाव तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 16 जिलों में चुनाव। दूसरे चरण में 17 जिलों में चुनाव होगाः चुनाव आयोग
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की हुई घोषणा। इसके साथ ही बिहार में लागू हुआ आदर्श आचार संहिता।
◆एक बूथ पर केवल एक हज़ार मतदाता होंगे।
◆7लाख हैंड सेनिटाइजर का होगा इस्तेमाल।
◆46लाख मास्क का इस्तेमाल किया जाएगा।
◆6लाख PPE किट का होगा इस्तेमाल।
◆6 लाख फेस शील्ड का होगा इस्तेमाल।
◆बिहार में कुल 7करोड़ 79लाख होंगे मतदाता।
◆3करोड़ 39लाख महिला मतदाता होंगे।
◆3करोड़ 79लाख पुरुष मतदाता होंगे।
◆कोरोना मरीज मतदान के अंतिम समय में करेंगे अपने मत का प्रयोग।
◆सुबह 7बजे से शाम 6बजे तक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।
◆उम्मीदवार अपना नामांकन ऑनलाइन भी कर सकेंगे।
◆नामांकन में दो से ज्यादा वाहन नहीं होंगे।
◆5 से ज्यादा लोग घर जाकर नहीं कर सकेंगे प्रचार।
◆चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल(ऑनलाइन) होगा।
◆चुनाव प्रचार सामाजिक दूरी बना कर ही करना होगा।
◆दागी नेताओं को अपनी डिटेल मीडिया में देनी होगी। आपराधिक केश के बारे में अखबार में भी बताना होगा।
◆बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा।
◆पहला चरण- 71 विधानसभा क्षेत्र पर।
◆दूसरा चरण-94 विधानसभा क्षेत्रों पर।
◆तीसरा चरण-78 विधानसभा क्षेत्रों पर।
◆पहला चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को।
◆दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को।
◆तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को।
नतीजे की घोषणा 10 नवंबर को।