
कानपुर- खुशी दुबे पर कानपुर पुलिस का फिर कहर
17 गंभीर धाराओं में खुशी पर केस लादा,
कोर्ट भेजी गई रिपोर्ट में भयंकर धाराएं बढ़ी,
खुशी दुबे को पुलिस ने डकैत तक बता दिया,
डकैती,हत्या और हत्या के प्रयास का केस बढ़ा
पुलिस रिकॉर्ड में खुशी पर पुलिस का सितम,
2 दिन पहले शादी कर आई नाबालिग पर कहर,
अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे पर 17 धाराएं,
ऐसी धाराएं बड़े-बड़े गैंगस्टरों पर नहीं लगती,
कोर्ट के बाहर मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल,
गरीब पेंटर की बेटी खुशी दुबे बड़ी मुसीबत में,
खुशी दुबे पर IPC 396, 302, 307, 412,147,148,149,504,506,34,जैसी विस्फोटक एक्ट लगाई गई है तो ब्राह्मणो समाज खुशी दुवे के साथ हो रहे अन्याय का पुरजोर विरोध करता है और कानपुर की पुलिस और योगी जी से पुछना चाहते है क्या खुशी दुवे जिसकी शादी 3 दिन पहले अमर दुवे से हुई थी इतनी बडी आपराधी थी खुशी दुवे जागो ब्राह्मणो जागो जय श्री परशुराम