संदेश पढ़ते ही पन्ना शहर के समाजसेवी दिलीप गुप्ता एवं रतनेंद्र प्रताप सिंह रक्तदान करने पहुंचे जिला अस्पताल

रतनेंद्र प्रताप ने चौथी बार मासूम बालिका को रक्तदान कर दिया नया जीवनदान
समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर रक्तदान करने की की गई थी अपील

व्हाट्सएप पर संदेश पढ़ते ही पन्ना शहर के समाजसेवी दिलीप गुप्ता एवं रतनेंद्र प्रताप सिंह रक्तदान करने पहुंचे जिला अस्पताल

कोरोना महामारी में जहां लोग घर से बाहर निकलने में डरते हैं वही पन्ना जिले में कई समाजसेवी लोग हैं जोकि इंसानों का जीवन बचाने की खातिर वह अपने सारे कार्य छोड़कर जिला अस्पताल पन्ना के ब्लड बैंक में पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं। आज ऐसा ही मामला पन्ना जिले के अमानगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम महेवा निवासी लोकेंद्र सिंह परिहार का सामने आया जिनकी 2 वर्ष की मासूम बेटी को ए पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी। महेवा गांव से कोई भी व्यक्ति रक्तदान करने के लिए पन्ना नहीं आ रहा था। जिसके बाद पीड़ित पिता ने पन्ना जिले के समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दूरभाष से जानकारी दी गयी। जानकारी प्राप्त होती समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित किया गया। व्हाट्सएप पर संदेश पढ़ते ही पन्ना शहर के समाजसेवी दिलीप गुप्ता जिला अस्पताल पन्ना 17 वीं बार रक्तदान करने पहुंच गये थे। इसी दौरान सोशल मीडिया से जानकारी लोकेंद्र सिंह परिहार के परिचित रतनेंद्र प्रताप सिंह पिता बालकराम राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी इटोरी मझगवा को प्राप्त हुई जो कि बिना बिलम्ब किये जिला अस्पताल पन्ना पहुंच गये। जिसके बाद समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर से आए रक्तदान दाता रतनेंद्र प्रताप सिंह राजपूत जी को स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए कहा गया। जिनके द्वारा बिना कोई विलंब किए पीड़ित 2 वर्षीय मासूम बालिका को उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान किया गया है। रक्तदान दाता रतनेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने कहा कि रक्तदान प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में तीन से चार बार अवश्य करना चाहिये। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की बीमारी रक्तदान दाता को नहीं होती है। इसके साथ ही समय पर किए गए रक्तदान से किसी पीड़ित व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभी तक वह 3 बार कटनी सतना पन्ना में आकर रक्तदान कर चुके हैं। आज उनके द्वारा चौथी बार पीड़ित मासूम बालिका को रक्तदान किया गया है। इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन बी पी सैनी समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी दिलीप गुप्ता लोकेंद्र सिंह परिहार उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks