
पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं: एसडीएम तहसील क्षेत्र के पत्रकारों की बैठक में सरकारी योजनाओं में सहयोग की अपील की। जलेसर: एसडीम एसपी वर्मा ने बुधवार को तहसील सभागार में तहसील क्षेत्र के पत्रकारों की बैठक कर सरकारी योजना में सहयोग का आह्वान किया है। एसडीएम एसपी वर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का सजग प्रहरी होने का साथ ही लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है। समाज की बड़ी ही नहीं छोटी-छोटी समस्याओं को भी प्रकाश में लाते हैं उसके बावजूद भी पत्रकारों के साथ अभद्रता होती है जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से स्वामित्व योजना हो या पंचायत चुनाव सभी सरकारी योजनाओं में सहयोग का आह्वान किया है। बैठक के दौरान उन्होंने सभी पत्रकारों की समस्याओं को भी सुना तथा शीघ्र निराकरण के आश्वासन दिया है। संचालन विवेक प्रजापति ने किया। बैठक में विनीत गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, संजीव गुप्ता, संजय वार्ष्णेय, सुरजीत शर्मा, पवन वार्ष्णेय, एसके खान, राघवेंद्र अगरिया, सौरवेंद्र यादव, लखन यादव, ललित शर्मा, शिवमोहन, राहुल यादव, संजय सोनी, विकेंद्र उपाध्याय सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।