
कोचिंग पढ़ कर वापस जा रहे युवक को गरुड़ वाहिनी टीम के सिपाहियों ने चेकिंग के नाम पर हेलमेट फेंक कर मारा युवक की बाईक पोल से टकराई गंभीर रूप से घायल।
फर्रुखाबाद
नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम शैहपुरा निवासी अवनीश यादव 22 पुत्र चरण सिंह अपने मित्र हिमांशु निवासी महमदपुर कामराज के साथ नवाबगंज कोचिंग पढ़ कर वापस जा रहा था। गल्ला मंडी नवाबगंज फर्रुखाबाद रोड पर गरुण वाहिनी प्रभारी अपनी टीम के साथ रोड पर ही चेकिंग कर रहे थे। अवनीश बाइक लेकर जैसे ही निकला सिपाहियों ने उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस देखकर अवनीश घबरा गया इसी बीच एक सिपाही ने हेलमेट फेंक कर अवनीश की बाइक रोकने का प्रयास किया। जिससे अवनीश की बाइक अनियंत्रित होने पर सीधे विजली के पोल में जा टकराई जिससे अवनीश गंभीर रूप से घायल हो गया साथ बैठा उसका दोस्त हिमांशु के भी चोटें आई। यह देख ग्रामीणों व रोड पर चलने वालों की भीड़ लग गई मौके की नजाकत देख गरुण वाहिनी प्रभारी अपनी टीम को लेकर घटना स्थल से रफूचक्कर हो गए। ग्रामीणों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।