
एटा – थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को अवैध असलहा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 21.09.2020 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को ग्राम मारहरा रोड के पास से एक अवैध तमंचा व एक कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध *मुअसं- 357/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* में अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-
1- रजनीश पुत्र नौहवत सिंह निवासी कांसीराम कॉलोनी थाना कोतवाली देहात , एटा।
बरामदगीः-
1- एक अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।