फतेहपुर बाराबंकी।
कोरोना जैसी महामारी में सरकार जनता की परेषानियों को कम करने के बजाय उन्हे गरीबी व बेरोजगारी की ओर ले जा रही है।
पूंजीपतियों को खुश करने के लिए भाजपा सरकार ने किसान और कृषि कारोबार करने वाले व्यापारियों को बर्बाद करने का विधेयक लाकर संसद में पारित करा रही है।

बीजेपी सरकार में रोजगार मांगने वाले को लाठियां और उनका विरोध करने वालों को जेल भेजा

जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता को अपनी गलत नीतियों से परेशानी के अलावा कुछ नहीं दिया। भाजपा सरकार का कृषि विधेयकों को लाना उसकी पूंजीपतियों की चिंता को दर्शाता है।
उक्त विचार पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई ने सोमवार को फतेहपुर कस्बे में सपा मुखिया अखिलेष यादव के निर्देषन में समाजवादी पार्टी द्वारा किये गये विरोध प्रदर्षन के दौरान व्यक्त किये। उन्होने कहा कि किसान हितों की दुहाई देने वाली सरकार लाठियां बजवाकर उनका दमन कर रही है। मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों के साथ बेरोजगार नौजवानों के रोजगार के प्रबंध की सरकार को चिंता नहीं है। किसान हितों की दुहाई देने वाली सरकार लाठी के दम पर उनका दमन कर रही है। समाजवादी पार्टी इन सभी मुद्दों को कभी बर्दाष्त नही करेगी। समाजवादी पार्टी प्रदेष की जनता के साथ किये जा रहे इस छलावे को कभी बर्दाष्त नही करेगी, यदि भाजपा सरकार ने जल्द ही जनता की समस्याओं का निराकरण नही किया, तो यह विरोध और आक्रामक तरीके से किया जायेगा। इससे पूर्व पूर्व मंत्री फरीद के नेतृत्व में कस्बे के बस स्टाप पर सैकडो समाजवादी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर सामूहिक विरोध प्रदर्षन कर भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। कार्यक्रम के अन्त में पूर्व मंत्री फरीद महफूज के साथ दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर राज्यपाल को सम्बोधित 12 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन एसडीएम पंकज सिंह को सौपा प्रदर्षन के दौरान कुर्सी विधानसभा प्रभारी मो0 सबाह एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश में एक ओर कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा सरकार की मनमानी कार्यशैली और दमनकारी नीतियों से जनता त्रस्त है. किसान बेहाल, युवा बेरोजगार और अपराध बेलगाम है। सपा नेताओं के इस विरोध प्रदर्षन को लेकर पुलिस प्रषासन पूरी तरह से अलर्ट रहा और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। इस मौके पर कुर्सी विधानसभा अध्यक्ष डा0 लवकुष यादव, जुनेद सिद्दीकी, सपा नगर अध्यक्ष/जि0पं0स0 नसीम गुडडु, चेयरमैन बेलहरा अयाज खां, सुनील सोनी, मोनिस रजा, अखिलेष यादव, सरताज चैधरी, श्यामप्रकाष त्रिवेदी, उदयभान रावत, दानिष सिद्दीकी, ओमप्रकाष यादव, शकीला बानों, सुषील यादव, जमील अंसारी, संजय यादव, रमेष यादव, अनिल वर्मा, देषराज रावत, विजय यादव, सुरेष यादव, असगर मंसूरी, इम्तियाज मलिक, रंजीत, अषफाक मंसूरी, राषिद अंसारी, प्रदीप मौर्या, इन्द्रेष रावत, अनस सलमानी, संजय सिंह, सिराज पप्पू, कुलदीप यादव, राजू खान, सरोज वर्मा, अमरसिंह, बलराज यादव, आलम मियां, सलमान सुल्तान, सभासद अजय, नसीर आलम, मुष्ताक आदि समेंत सैकडो सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।