
उत्तर प्रदेश( बांदा)- जब अन्नतादा के अन्न का ही नही हुआ भुगतान,अन्नदाता ही दर दर ठोकर खाने को हुआ मजबूर
कृषि उत्पादन मंडी अतर्रा -चार माह बीत जाने के बाद भी कृषकों का नही हुआ भुगतान ।जहाँ एक ओर कोरोना जैसे भयंकर महामारी का पूरा देश दंश झेल रहा है तो वही गरीब किसान खेतिहर गरीबी का दंश झेल रहा बावजूद इसके सैकड़ो किसानों को चना बेचने के बाद भी नही आज दिनांक तक नही समिति ने नही किया भुगतान। किसानों द्वारा पी सी यू चना खरीदी केन्द्र नरैनी में दिनांक 15-5-2020 को विक्रय किया था लेकिन आज तक भुगतान नही किया गया ।जब अन्नदाता ही भूखों मरने की कगार पर हो इलाज कराने के लिए पैसे तक नही है भुगतान हेतु किसान लगातार इधर उधर हाथ पैर पटक रहे लेकिन नही हो पा रहा भुगतान ।एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार किसान गरीब हितैषी बताने से नही चूकती और दूसरी ओर किसानों की खुद के अनाज का पैसा दवा पढाई और खाद बीज के काम नही आ रहा ।इस बात की फरियाद सांसद से भी की गयी लेकिन सिर्फ कागजी कार्यवाही कागजों तक सीमित रह गयी ।तो किसान बद्री प्रसाद पिता रामकिशुन गाजीपुर ,रामबरन,बाला प्रसाद ,गया प्रसाद ,सीताराम,सुरेन्द्र कुमार ,व अन्य का कहना है कि हमारे पास खाने खर्चे और दवा तक का पैसा नही है।हम लोग काफी परेशान है ।