
एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, तस्करी को ले जाये जा रहे 4.780 कि.ग्रा. गाॅजा सहित एक शातिर मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों तथा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा एक शातिर गाॅजा तस्कर को 4 किलो 780 ग्राम गाॅजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 19.09.2020 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर इसौली रोड रेलवे फाटक के पास से एक अभियुक्त को समय करीब 00.05 बजे गिरफ्तार किया गया है। मौके पर अभियुक्त के कब्जे से एक बैग में रखा 4 किलो 780 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60 हजार रुपये है। अभियुक्त के विरूद्व थाना जलेसर पर *मुअसं- 392/2020 धारा 18/22 एनडीपीएस एक्ट* पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
- वासुदेव पुत्र राधेलाल निवासी ग्राम जमों थाना जलेसर एटा
बरामदगीः-
1- 4.780 किग्रा गांजा (कीमत करीब 60 हजार रुपये)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 अभिषेक कुमार
2- आरक्षी अजय कुमार
3- आरक्षी सुशील कुमार
4- आरक्षी चालक राजकुमार