
*#Kasganj… *सड़क पर आग का गोला बनी चलती कार, चालक ने कूदकर बचाई जान* ◾थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव उसमानपुर की घटना ◾ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग को बुलाया ◾दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया ◾कस्बे के मोहल्ला मिश्राना निवासी नसीम मंसूरी पुत्र शम्मी की बिस्किट बेकरी है। वह शनिवार को तकादा करने अपनी कार से क्षेत्र में गए हुए थे। जब गांव उसमानपुर बूढ़ी गंगा पुल के समीप जब कार पहुंची तो इसी बीच उसमें धुआं उठने लगा और आग लग गई। कार चला रहे नसीम मंसूरी ने कार रोक दी और खिड़की खोलकर बाहर निकल गए। इस बीच कार से और तेज लपटें उठने लगीं। सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने कार में लगी आग को बुझाया। इस घटना से कार स्वामी घबराया गया। आसपास के लोग भी कार में आग लगती देख मदद को रुक गए थे