
सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता….
थाना सदर बाज़ार पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी बदमाश को दबोचा, 2016 से जेल से फरार था कुख्यात दानिश घाना, SOG और स्वाट टीम प्रभारी के साथ सदर बाजार पुलिस ने रोड़वेज बस अड्डे से दबोचा, एस आई निशु तोमर, एस आई जयवीर सिंह शाहनवाज़ अहमद राजवीर मलिक ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा, तमंचे और कारतूस के साथ दबोचा गया कुख्यात दानिश।