भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ कप्तानगंज तहसील अध्यक्ष का किया गया स्वागत समारोह

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ कप्तानगंज तहसील अध्यक्ष का किया गया स्वागत समारोह
जनपद कुशीनगर
रामकोला नगर पंचायत के मीटिंग हाल में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ द्वारा नियुक्त कप्तानगंज तहसील अध्यक्ष रविन्द्र कुमार गौतम को बनाए जाने पर क्षेत्र के दर्जनों से अधिक विभिन्न अखबारों के पत्रकारों द्वारा अध्यक्ष को फूलमाला से भव्य स्वागत किया गया।

जिसमें अध्यक्ष द्वारा स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कड़े तेवर में कहा की कोई सत्य खबर हो तो उसे अवश्य प्रकाशित किया जाएगा।

कलमकार वही कहलाता है जो सच्ची खबर में कोई समझौता नहीं करता है।

साथ ही यह भी कहा कि पत्रकारों को सत्य खबर प्रकाशित करने में कोई दिक्कत या किसी द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न होने मेरे संगठन द्वारा हर तरह से मदद की जायेगी।
उन्होंने आगे कहा कि इस संगठन को मजबूत करने के लिए पत्रकार बंधु का अथक प्रयास जारी रहना चाहिए।
इसी क्रम में पत्रकार छोटलाल भारती ने कहा कि हम सभी पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं।
हम सभी बिना डरे पत्रकारिता करने का काम करें। हम सभी पत्रकार का एक कर्तव्य है कि समाज में हो रहे भ्रष्टाचार को बिना डरे उजागर करने का कार्य करें अगर कहीं भी कोई दिक्कत या उत्पीड़न होता है तो संगठन सड़क से लेकर संसद तक लड़ने को तैयार है।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुभाष गौतम, नसरुराल अंसारी, जिला प्रभारी प्रेमचंद खरवार समेत ओमप्रकाश यादव, सिर्जेश यादव, दीपक अग्रवाल, अभिनंदन यादव, विद्यासागर, समाजसेवी राजेन्द्र गोविन्द राव कैमरा मैन अंकित भास्कर के साथ साथ दर्जनों से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।

संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी सरदार दिलावर सिंह ने कप्तानगंज इकाई को बहुत-बहुत बधाई के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की हैं

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks