व्यापारी की जेब से नकदी और मोवाइल निकालने में नही हुई कार्रवाई
- थाने से चंद कदम पर हुई घटना का दंश झेल रहा व्यापारी

कुरावली/मैनपुरी। बीते 9 सितंवर को नगर के अस्थाई बस अड्डा पर बस में चढ़ते समय नगर के भाजपा नेता व व्यापारी की जेव से अज्ञात युवक ने जेब में रखा हुआ मोबाइल और नकदी पार कर दी थी। और पलक झपकते ही बस से कूदकर फरार हो गया था। व्यापारी ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखना तो दूर की बात किसी प्रकार की कार्रवाई तक नही की। इस घटना में एक भी एक सच्चाई है कि थाने से चंद कदम की दूरी पर व्यापारी की जेव से नकदी और मोवाइल निकालने की घटना हुई। यह कहना गलत नही होगा कि व्यापारी थाने के पास हुई घटना का दंश झेल रहा है। शायद इसी के चलते उसकी तहरीर पर किसी प्रकार की कार्रबाई नही हुई। परेशान व्यापारी ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने का मन बनाया है।
गौरतलव है कि कस्वा के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी सत्यदेव पुत्र रामसनेही 9 सितंबर को अपनी दुकान के लिए इलैट्रिकल्स का सामान लेने के रोडवेज बस में चढे तभी बस में चढ़ते समय एक अज्ञात युवक ने सत्यदेव की जेब में रखा एंड्रायड मोबाइल और नकदी पार कर दी। जैसे ही सत्यदेव ने मुड़कर देखा तब तक युवक ने पलटकर चलती बस से नीचे छलांग लगा दी थी और फरार हो गया था। घटना के तुरंत बाद सत्यदेव ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने जांच की बात कह दी। सात दिन बीतने के बाद क्या पुलिस की जांच पूर्ण नही हो पाई। वहीं सत्यदेव का कहना है कि पुलिस ने उनकी तहरीर पर किसी प्रकार की कार्रवाई नही की है।