
पसवाड़ा पेपर्स लिमिटेड के प्रबंधक दें मजदूर मृतक के पीड़ित परिजनों को पच्चीस लाख रुपये मुआवजा- सुरेश शर्मा प्रवक्ता इंटक
मोदी नगर 16 सितम्बर । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस( इंटक ) उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कहा है कि मेरठ थाना परतापुर क्षेत्र मोहिउद्दीन पुर स्थित पसवाड़ा पेपर्स लिमिटेड के प्रबंधक फैक्ट्री में पूर्व में हुए हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते फैक्ट्री में 15 सितम्बर दिन मंगलवार को अपराह्न पेपर रोल के नीचे दब कर रिठानी निवासी 45 वर्षीय सुरेश पुत्र बेगराज मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी । इंटक उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधक मृतक सुरेश के पीड़ित परिजनों को पच्चीस लाख रुपये मुआवजा के रूप में दें , उन्होंने कहा कि वह शिघ्र ही पीड़ित परिजनों से मिलेंगे ।
इंटक उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता ने कहा कि इस दर्दनाक घटना के संदर्भ में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस( इंटक ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अशोक सिंह से वार्ता कर हर संभव मदद के लिए प्रयास किए जायेंगे ।
उत्तर प्रदेश इंटक के प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कहा कि मोहउद्दीन पुर स्थित पसवाड़ा पेपर्स लिमिटेड में मजदूरों के साथ अनेकों घटनाएँ घट चुकी हैं। फिर भी फैक्ट्री प्रबंधकों ने मानकों को पूरा नहीं किया है ,जिसके परिणामस्वरूप मंगलवार को घटना में एक गरीब मजदूर को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा ।
मृतक सुरेश के पीड़ित परिजनों को पच्चीस लाख रुपये मुआवजा नहीं मिला तो राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक इसके लिए संघर्ष करेंगी ।