
गरीबो के कफन दफन का पैसा भी खा गए दिग्विजय और कमलनाथ : सीएम शिवराज !!* *!! कॉंग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश का विकास नही किया बंटाधार !!* ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार को नकारा और निकम्मी सरकार बताते हुए कहा कि कॉंग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश का विकास नही बंटाधार किया है कमलनाथ और दिग्विजय गरीबों के कफन दफन का पैसा भी खा गए, ऐसी सरकार क्षेत्र का क्या विकास करेगी, वहीं उमा भारती ने कहा कि मुन्ना कॉग्रेस में रह कर विकास नहीं कर सका अब भाजपा में आने के बाद क्षेत्र का विकास करेगा, उमा जी ने कहा मुन्ना को जिताये… बड़ामलहरा में उपचुनाव की बिगुल फूंकने ग्राम लिधौरा आये शिवराज सिंह चौहान काठन सिंचाई परियोजना अन्य कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के दिग्विजय और कमलनाथ गरीबों का गेहूं खा गये, बहिनो के लड्डू खा गए, छतरपुर का मेडिकल कॉलेज खा गये गरीबों के कफन दफन के पैसे खा गये ऐसी सरकार जनता का क्या विकास करेगी अभी बीच में ऐसी सरकार आ गई थी जिसमें पूरा बंटाधार कर दिया, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सौगाते देती हैं और काग्रेस सरकार सौगात छीनती है, कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ करने का वादा किया था लेकिन डेढ़ साल में भी कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकी, किसानों को केवल कर्ज माफी के झूठे प्रमाण पत्र थमाए है, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल्द ही केन बेतवा परियोजना स्वीकृत होगी जिससे हर खेत में पानी पहुंचेगा, सभा में किसानों के हाथों में फसले देखकर शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि जल्द ही नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराया जाए जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है उन्हें उनका मुआवजा मिल सके… वही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मुन्ना हमारा पुराना कार्यकर्ता है डेढ़ साल कांग्रेस में रहते हुए मुन्ना क्षेत्र की जनता के लिए कोई विकास कार्य नहीं कर सका लेकिन अब वह भाजपा में शामिल हुआ है अब मुन्ना क्षेत्र का बेहतर विकास करेग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने सबसे पहले देशराज पटेरिया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह बुंदेलखंड के लिए बहुत बड़ी क्षति है बीडी शर्मा ने कहा कि 15 महीनों के अंदर कांग्रेस सरकार में मध्य प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है कमलनाथ सरकार ने किसान का विकास नहीं अपना विकास किया है मेडिकल कालेज की सौगात भाजपा ने दी थी जिसे कमलनाथ छिंदवाड़ा ले गए, कमलनाथ ने बेरोजगारों के साथ छलावा किया गरीबों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर लूटने का काम किया है