
एटा ! आई आई टी रूडकी में बीटैक कर रहे एटा शहर के मुहल्ला शांति नगर निवासी भानूप्रताप सिहं ने एन डी ए की ऑल इंडिया स्तर पर समपन्न हुई परीक्षा में प्रथम प्रयास कर छठी रेंक प्राप्त करते हुये लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर एटा जिले को गौरान्वित कर युवाओं में शिक्षा के प्रति बढते क्रेज का संदेश दिया है ! भानूप्रताप सिहं ने इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए अपने दादा श्री सत्यदेव शिरोमणि व दादी श्रीमती गिरिजा देवी पूर्व अध्यापिका एवं मां श्रीमती रूचि श्रीवास्तव व पिता श्री संदीप शिरोमणि को श्रेय दिया है ! भानूप्रताप सिहं ने डिफेंस की तैयारी कोटा व रूडकी रहकर की थी ! भानूप्रताप सिहं की इस अपार सफलता पर अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट मण्डल एटा एवं इष्ट मित्रों ने बधाई दी है !