कोहरे से परिवहन सेवाएं प्रभावित , ट्रेनें-फ्लाइट व बसें लेट

बरेली। घने कोहरा के चलते आज मंगलवार को भी बेंगलुरु-बरेली फ्लाइट को लेकर संशय की स्थिति बनी रही। मुख्यालय से यही आदेश मिले, अभी 12:00 बजे के बाद ही मौसम विभाग की रिपोर्ट के आधार पर फ्लाइट संचालन के संबंध में अपडेट दिया जाएगा। वहीं ट्रेनों ने भी यात्रियों को खूब इंतजार कराया। ट्रेन 7-7 घंटे तक विलंब चल रहीं। प्लेटफार्म,वेटिंग, सर्कुलेटिंग एरिया में यात्री जहां तहां ठंड में ठिठुरते नजर आये। बरेली एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया, अभी मुख्यालय से बेंगलुरु-बरेली फ्लाइट के संबंध में कोई अपडेट नहीं मिला है। मौसम दोपहर बाद साफ हो सकता है, तब फ्लाइट विलंब से बरेली आ सकती है। वैसे तो बरेली आने का समय 2:20 बजे है। 35 मिनट ठहराव के बाद 2:55 बजे बरेली से वापसी को उड़ान भरती है। मंगलवार को घना कोहरा होने के कारण फ्लाइट को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई। ट्रेनों को लेकर भी यात्रियों को स्टेशनों पर घण्टों इंतजार करना पड़ा। गरीबरथ, राजधानी,त्रिवेणी एक्सप्रेस,सियालदाह, हमसफर, उदयपुर सिटी, जननायक, अवध असम समेत तमाम ट्रेनें 1 से 7-7 घंटे तक विलंब से चल रही थी। अमृतसर गरीब सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 घंटा लेट थी, यह ट्रेन 4.29 बजे तक आएगी, जो ट्रेनें सुबह तड़के बरेली पहुंचने थी वह दोपहर तक नहीं आई। ऐसे में यात्रियों को परेशान होना पड़ा। यात्री जहां-तहां प्लेटफॉर्मों,वेटिंग हॉल,सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट विंडो आदि जगह कंबलों में लिपटे हुए ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks