
बरेली। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रः- 120 भोजीपुरा व 125 बरेली कैंट में बी0एल0ओ0 ने दो दिसंबर तक अपनी निर्वाचक नामावली में दर्ज समस्त मतदाताओं का सत्यापन शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया। जिसके लिए सभागार तहसील सदर बरेली में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें समस्त सुपरवाईजर भी उपस्थित रहे। सभी सुपरवाईजर को उनके अधीनस्थ बी0एल0ओ0 को ए0एस0डी0 सूची तैयार कर जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार
आठ दिसंबर तक समस्त बी0एल0ओ0 द्वारा अपने बूथ के बी0एल0ए0 के साथ बैठक करने के निर्देश दिये गये । जिन बूथों पर कार्य समाप्ति की ओर है। उनको शीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाने विषय में बताया । सम्मान समारोह में प्रमोद कुमार, उपजिलाधिकारी सदर,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एक सौ बीस भोजीपुरा एवं समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एक सौ बीस भोजपीुरा सुरभि रॉय, अभिषेक तिवारी, आशीष पाल, जगदीश कुमार , विवेक शर्मा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, वी0आर0सी0 ऋषि कुमार, आशीष दीक्षित, तन्मय अरोरा व अशोक कुमार तथा गुलाब चन्द्र, अपर नगर मजिस्ट्रेट, प्रथम,/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एक सौ पच्चीस बरेली कैन्टोंमेन्ट व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शशांक शुक्ला व वी0आर0सी0 योगेन्द्र पाल सिंह आजाद ने संयुक्त रूप से बी0एल0ओ0 को प्रशिस्त पत्र व प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विधानसभा एक सौ बीस भोजीपुरा में सम्मान प्राप्त करने वाले बी0एल0ओ0 में हसनैन खां, मो0 राशिद, सोमपाल, इन्द्रपाल, नैपाल सिंह, जगतपाल, राजीव कुमार, मुकेश शर्मा, ओमप्रकाश, प्रवेन्द्र सिंह, धारा सिंह, कुलदीप कुमार, भुवनेश कुमार गंगवार, अब्दाल हुसैन, संजीव कुमार, मिथलेश, मुकेश बाबू, पुष्पेन्द्र कुमार, धीरज गंगवार, विभूति कृष्ण, गुड्डू, रोचना मिश्रा, वर्तिका रानी, नरेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, प्रवेश कुमार, महेन्द्र पाल, सोहन सिंह, खुशबू, मुकेश, मनोहर लाल, फरयाद खां, भूरे खां, नितिश गंगवार, गौरव त्रिपाठी, सत्यपाल, नरेश प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह व 125 बरेली कैंटोंमेन्ट में सम्मान प्राप्त करने वाले बी0 एल0ओ0 सुरभि, राहुल पाण्डेय, विक्रम सिंह व रेनू शंखधार आदि मौजूद रहे।