आईएमएपीएल सीज़न–7 का गंगाशील स्टेडियम में भव्य आगाज़

बरेली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) बरेली द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित IMA Premier League – Season 7 (IMAPL-7) का शुभारंभ कल सुबह 8:00 बजे गंगाशील आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के स्टेडियम में होगा।

इस दो दिवसीय खेल महोत्सव में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें 4 महिला टीमें, 2 बच्चों की टीमें और 2 सीनियर डॉक्टरों की टीमें शामिल हैं। सभी डॉक्टर खिलाड़ी अपनी-अपनी फैमिली के साथ इस खेल उत्सव में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं।

पिछले एक महीने से खिलाड़ी अपने-अपने मैदानों और घरों के आसपास लगातार अभ्यास कर रहे हैं। दिन-रात की गई इस मेहनत का परिणाम 7 दिसम्बर की शाम तक सामने आएगा, जब विजेता टीम का ऐलान होगा।

IMA Bareilly के अध्यक्ष डॉ अतुल श्रीवास्तव सचिव डॉ. अंशु अग्रवाल कोषाध्यक्ष डॉ. शालिनी महेश्वरी, IMAPL सीजन–7 के चेयरमैन डॉ. आर. पी. सिंह और सचिव डॉ. अंकित गुप्ता इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में पूरी ऊर्जा से जुटे हुए हैं।

IMAPL केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि यह डॉक्टरों के बीच सेहत, सौहार्द और भाईचारे का मजबूत प्रतीक है। साल में एक बार आयोजित होने वाला यह खेल महोत्सव चिकित्सकों को एक साथ लाता है, जहां वे खेल भावना और उत्साह के साथ मैदान में उतरते हैं और परिवार सहित आनंद उठाते हैं।

स्टेडियम में डॉक्टर खिलाड़ियों के उत्साह, ऊर्जा और खेल कौशल का शानदार नज़ारा देखने को मिलेगा।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks