भगवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता की हुई बायपास सर्जरी । भगवा परिषद उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता, व सदभाव परिवार के वरिष्ठ सदस्य,शिक्षक,प्रखर सनातन विचारक,शिव सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष उपाध्याय जी को कुछ दिवस पूर्व सीने में दर्द की शिकायत महसूस हुई परिवार वाले उनको तुरंत लखनऊ के डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उनको बायपास सर्जरी कराने की सलाह दी बाईपास सर्जरी के बाद अब उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।

अस्पताल में उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने प्रदेश अध्यक्ष अजय कटियार,पूर्व मंत्री पवन पांडेय,दिवाकर आर्य, सुनील सक्सेना मिलन, डॉक्टर सुबोध अस्थाना, रक्ष पाल सिंह, मनोज सक्सेना, अश्विनी कमठान, दीपक राज,संजय चंद्रा,विनोद राजपूत,नूतन शर्मा,राज कुमार राजपूत,विपिन कौसर, बिट्टू मेहता, महेंद्र राठौर,सचिन कंचन,आशीष सक्सेना, शैलेन्द्र सक्सेना शैलू,प्रदीप सक्सेना,अरविंद कुमार ,गौरव पांडे,विवेक सक्सेना,राजीव सक्सेना आदि पहुंचे और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रभु से प्रार्थना की और परिवार का हौसला बढ़ाया । प्रदेश के वन राज्य मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल ने उपाध्याय जी का फोन पर हाल जाना ।