
बरेली। बीती शुक्रवार रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला कर रख दिया । भुता थाना क्षेत्र के ग्राम बारहेपुरा बीसलपुर रोड पर ईको वैन और बस की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि ईको वैन के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री अंदर ही फंसे रह गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे करीब हुआ। एक तेज रफ्तार ईको वैन सवारियां लेकर बीसलपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में चालक लगातार ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बस (नंबर UP 14 GT 2864) से वैन की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको वैन पूरी तरह चकनाचूर हो गई और कई यात्री उसमें ही दबे रहे ।
टक्कर के बाद बीसलपुर रोड पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही भुता थाना पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड अधिकारी एसआई उदयराज के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। टॉर्च की रोशनी में कटर की मदद से वैन के टुकड़े काटकर यात्रियों को बाहर निकाला गया।
पुलिस के अनुसार, हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहचान राकेश, गौरव और जितेंद्र के रूप में हुई है। राकेश खगड़िया के रहने वाले थे, जबकि गौरव लहुआ और जितेंद्र पीलीभीत के खदेवा खुर्रा गांव के निवासी थे।
सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और ओवरटेक करने का प्रयास बताई गई है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए अपील की है कि इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे दुर्घटनाएं हादसे न होने पाएं।