
बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए वृहद पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीएम प्रमोद कुमार ने सहायक अध्यापिका नीतू पाठक का वेतन रोकने व निलंबित करने की संस्तुति की थी। उन्होंने दो बार बीएसए को इस विषय में पत्र प्रेषित किया। उसके बाद भी बीएसए ने न ही वेतन रोकने की कार्रवाई की और न ही निलंबन की कार्रवाई की। एसडीएम ने बीएसए पर उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, अध्यापिका को व्यक्तिगत रूप से संरक्षण प्रदान करने की रिपोर्ट तैयार करते हुए डीएम को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजी है।