नागरिक सुरक्षा कोर सुभाष नगर पोस्ट द्वारा मासिक बैठक में पूर्व पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

बरेली। कल शाम 4:00 बजे सुभाष नगर पोस्ट (सिविल लाइंस प्रभाग) नागरिक सुरक्षा कोर की मासिक बैठक, स्थान – रवि अग्रवाल ज्वैलर्स ( हिंद सिनेमा के सामने, निकट सीता किरन होटल) सिविल लाइंस बरेली में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि डिविजनल वार्डेन आदरणीय श्री दिनेश यादव जी और अति विशिष्ट अतिथि स्टाफ ऑफिसर श्री आलोक शंखधार जी, एस ओ फायर श्री जफर बेग जी व आई सी ओ श्री मती स्वदेश कुमारी जी रहे। विशिष्ट अतिथियों में हमारे पूर्व सम्मानित पदाधिकारी डिप्टी चीफ़ वार्डेन श्री दिनेश कटियार जी, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन श्री मोहम्मद उस्मान नियाज़, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन रिजर्व श्री अमित पंत, आई सी ओ श्री राजेंद्र मोहन गर्ग जी रहे। बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन श्री मनोज कुमार जी व संचालन डिप्टी पोस्ट वार्डेन श्री जय गोपाल अरोरा जी व आयोजक सैक्टर वार्डेन मयूरेश अग्रवाल जी द्वारा किया गया |
बैठक की कार्यवाही :
सर्वप्रथम पोस्ट पर नवनियुक्त होकर आए वार्डेन का माला पहना कर स्वागत किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी माह में होने वाले सात दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने पोस्ट से कम से कम 12 से 15वार्डनों के नामों को मांगा गया। इसके पश्चात स्टाफ ऑफिसर टु डिविजनल वार्डन श्री आलोक शंखधर जी द्वारा अक्टूबर और नवंबर माह में होने वाले स्पेशल प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण दो चरणों में होगा,और यह भी कहा कि किसी वार्डन के पास अक्टूबर में प्रशिक्षण हेतु समय नहीं हो वह नवम्बर में कर सकते हैं।
बैठक के अंत में विशिष्ट अतिथियों को माला पहना कर, प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर पोस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। बैठक में आए पूर्व पदाधिकारियों द्वारा सिविल डिफेंस के अनुभव को पोस्ट के साथ साझा किया व सुभाष नगर पोस्ट का मार्गदर्शन किया। बैठक में सुभाष नगर के पोस्ट वार्डेन मनोज कुमार, डिप्टी पोस्ट वार्डेन जय गोपाल अरोरा जी, रानी सिंह, बिंदु सक्सेना, नीरज कुमार, मयूरेश अग्रवाल, गुंजन सिंह, ममता पाल व संदेश वाहक विवेक सक्सेना जी आदि मौजूद रहे , व सैक्टर वार्डेन मयूरेश अग्रवाल जी को सुक्ष्म जलपान हेतु धन्यवाद दिया।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks