
पोषण ट्रैकर पर पुष्टाहार वितरण की फीडिंग 100 प्रतिशत करने के दिए निर्देश
बरेली, 06 सितम्बर। मुख्य विकास अधिकारी देवयानी की अध्यक्षता में आज जिला पोषण समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के सभी 0 से 05 वर्ष के बच्चों की वजन व लम्बाई की पोषण ट्रैकर पर फिडिंग की समीक्षा में फरीदपुर परियोजना की प्रगति असंतोषजनक पाये जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिये। पोषण ट्रैकर पर पुष्टाहार वितरण की फीडिंग मात्र 35.46 प्रतिशत होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया साथ ही 100 प्रतिशत करने के निर्देश दिये गये। 410 आंगनबाड़ी केन्द्र जो प्रा०वि०/जू० विद्यालय से बाहर संचालित होते हैं उनमें गैस सिलेण्डर, रेगुलेटर व गैस चूल्हा की उपलब्धता कराने हेतु सभी सहायक विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सैम व मैम बच्चों का भौतिक सत्यापन करके संख्या सही करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के दिए निर्देश ।
बैठक में वित्तीय वर्ष-2023-24 में 44 आगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण किया जाना था, जिसमें से 28 आगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण पूर्ण हो चुका है अवशेष 16 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण माह सितम्बर, 2025 में प्रत्येक दशा में पूर्ण करने हेतु सभी ए०डी०ओ० पंचायत को निर्देश दिए गए। विकास खण्ड रामनगर में लर्निंग लैब की प्रगति खराब होने से ए०डी०ओ० पंयायत रामनगर का वेतन रोकने का निर्देश दिए गए। आर०ई०डी० बरेली को सभी 468 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर माह सितम्बर 2025 में पानी टंकी लगाने का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिए गए। सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रभारी को प्रत्येक माह 10 वी०एच०एस०एन०डी० सत्र का निरीक्षण एवं 15 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिए जिन परियोजनाओं में एफ०आर०एस० 76 प्रतिशत से कम है उन परियोजनाओं को अपनी प्रगति सुधार करने का निर्देश दिए गए।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, अधिशासी अभियन्ता आर०ई०डी०, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रभारी एन०आर०सी० तथा समस्त सहायक विकास अधिकारी उपस्थित रहे ।