
बरेली :: बरेली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अजय कुमार साहनी ने सोमवार को परिक्षेत्रीय कार्यालय बरेली में समीक्षा बैठक की गई ।बैठक में बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया। डीआईजी ने अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बिंदुओं के अनुसार अपराधों की स्थिति का आकलन किया गया। माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और टॉप-10 अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई। साथ ही गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, गौवध निवारण अधिनियम और अन्य कानूनों के अंतर्गत की गई कार्रवाई पर भी चर्चा हुई।
डीआईजी ने महिला उत्पीड़न, एससी एसटी एक्ट, पॉक्सो, दहेज हत्या, बलात्कार, अपहरण, लूट, डकैती और एनडीपीएस मामलों में दर्ज अभियोगों पर पुलिस की कार्रवाई की जानकारी ली। साइबर अपराध, सड़क दुर्घटनाओं के ब्लैक स्पॉट चिन्हांकन और आईजीआरएस व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
इसके अलावा मिशन शक्ति फेज-5, ऑपरेशन कन्विक्शन, ऑपरेशन क्लीन और ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत की गई कार्रवाई पर भी रिपोर्ट पेश की गई। थानों के मालखानों और दाखिल वाहनों के निस्तारण, अर्दली रूम निरीक्षण, निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की प्रगति तथा मृतक आश्रितों के प्रकरणों पर भी चर्चा हुई। आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों पर विशेष समीक्षा करते हुए डीआईजी ने कहा कि सभी जिलों में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं ।