
बरेली :: थाना इज्जतनगर क्षेत्र परतापुर निवासी नसीम खानम ने एसएसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपकर दबंग प्रवृत्ति के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
नसीम खानम का कहना है कि उनके पति ठेकेदारी का काम करते हैं और उनके पार्टनर फहीम उददीन व गौरव ठेकेदार के बीच पैसों का लेन-देन हुआ था। गौरव को 12 लाख रुपये की जरूरत थी, जिसके लिए फहीम उददीन ने अपने चाचा अकील उददीन और नईम उददीन से रुपये दिलवाए थे। इसके बाद आंशिक भुगतान बैंक खातों और चेक के जरिए किया गया।
आरोप है कि इसके बावजूद दबंगों ने नसीम खानम के पति को कमरे में बंद कर जबरन जमीन पर हस्ताक्षर करवा कर एग्रीमेंट करा लिया। 24 अगस्त को दोपहर में जब घर पर बच्चे अकेले थे तभी अकील उददीन और नईम उददीन घर में घुस आए और बड़ी बेटी इरम से छेड़छाड़ की। इस दौरान विरोध करने पर पुत्र को उठाने की कोशिश भी की गई। बेटियों के विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
नसीम खानम का आरोप है कि उक्त लोग भू-माफिया व दबंग प्रवृत्ति के हैं, सूद पर पैसे का अवैध कारोबार करते हैं तथा इनके विरुद्ध थाना नवाबगंज में भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पीड़िता ने एसएसपी से परिवार की सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।