लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप , महिला ने सीएम पोर्टल पर की शिकायत

महिला ने मोबाइल से आडियो रिकॉर्ड किया

आंवला ,बरेली । उर्मिला देवी पत्नी स्व. नेकपाल ग्राम मदपुरी पो. दिगोई थाना आंवला जिला बरेली की है। ग्राम में चकबन्दी के सम्बन्ध में हल्का लेखपाल चकबन्दी अवधेश कुमार सिंह पुत्र ना मालूम ने जमीन पूरी करने के बदले में 1,00,000 रू0 मांगे  महिला ने अपनी पायल व वकरी बेचकर लेखपाल साहब को नकद 40,000 (चालीस हजार रूपयें) दे दिये तथा हाथ जोड़ लिये लेकिन लेखपाल साहब नहीं माने उन्होनें  फोन करके अपने एक परिचित के यहा बुलाकर  बाकी बचे हुये 60,000रू0 मांगे  महिला ने जब मना किया तो उन्होनें लड़के के सामने मुझे धुवेलिया कहकर जाति सूचक गालियां दी तथा जान से मारने की धमकी दी तथा लड़के का गला पकड़कर हाथापाई की  जब महिला ने अपने बेटे को बचाना चाहा तो लेखपाल साहब अवधेश कुमार सिंह ने  बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया जिससे  कपड़े फट गये , फटे हुये कपड़ो से रोती हुई अपने घर गयी लेखपाल साहब कह रहे थे कि मैं समाजवादी पाट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव का रिश्तेदार हूं तथा मेरे मामा ए०डी०एम है तू मेरा क्या कर लेंगी  लेखपाल द्वारा दी गयी गालियो की ऑडियों रिकार्डिंग वहा पर पहले से बैठे एक व्यक्ति के द्वारा कर ली गई अब प्रार्थनी ने गुहार लगाई है कि  अगर मेरी मृत्यु किसी कारण से होती है तो उसके सीधे-सीधे जिम्मेदार लेखपाल अवधेश कुमार सिंह को ठहराया जाय ।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks