हज यात्रियों को अग्रिम धनराशि रु 1,52,300/- जमा किये जाने की तिथि 20 अगस्त 2025 से बढ़ाकर दिनांक 25 अगस्त 2025 कर दी गयी

एटा,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, लखनऊ के अनुसार हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने सकुर्लर-9 के माध्यम से सभी प्रोवीजनली चयनियत हज यात्रियों को अग्रिम धनराशि रु 1,52,300/- जमा किये जाने की तिथि 20 अगस्त 2025 से बढ़ाकर दिनांक 25 अगस्त 2025 कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि चयनित हज यात्री निर्धारित धनराशि ऑनलाइन वेबसाइट https://.hajcommittee.gov.in पर व हज सुविधा एप पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से भी जमा कर सकते है। धनराशि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया व यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में भी पे-इन-स्लिप द्वारा हज कमेटी आफ इण्डिया के खाते में जमा की जा सकती है। धनराशि जमा करने हेतु वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in व www.hajcommittee.up.gov.in पर उपलब्ध सूची में प्रत्येक कवर नम्बर के सामने बैंक रेफरेंस नम्बर अंकित है। धनराशि जमा करने के उपरान्त प्रत्येक यात्री को रसीद/पे-इन-स्लिप हस्ताक्षरित हज आवेदन फार्म, घोषणा पत्र, अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट हेतु घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट (निर्धारित प्रारूप पर वेबसाइट पर उपलब्ध है) हज कमेटी ऑफ इण्डिया के पोर्टल पर अपने लॉग-इन आई०डी० से अपलोड करना है अथवा कार्यालय उ०प्र० राज्य हज समिति मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ-226008 पर डाक अथवा दस्ती दिनांक 30 अगस्त 2025 तक जमा करना आवश्यक होगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks