
पंवास बेवर फीडर की नहर में डूबे पांच नवयुवक, चार सुरक्षित, पीएसी के गोताखोरों द्वारा दूसरे दिन निकाला गया पांचवें नवयुवक का शव
एटा। गत गुरुवार दोपहर लगभग 1:30 बजे कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला हिंदू नगर के पांच नवयुवक स्नान करने के लिए कोतवाली देहात क्षेत्र के अलीगंज रोड स्थित गांव पवास की नहर पर पहुंचे। नहाने के दौरान अचानक पांचों गहरे पानी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की तत्परता से चार नवयुवक किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन एक नवयुवक लापता हो गया। लापता युवक की पहचान आदित्य (19 वर्ष) पुत्र अजय कुमार निवासी हिंदू नगर थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में युवक की तलाश के लिए मौके पर पहुंचे पीएसी के गोताखोर दूसरे दिन आज शुक्रवार को भी लगातार सर्च अभियान चलाते रहे , जिसमें 43 वीं पीएसी वाहिनी के गोताखोरों को आज शुक्रवार को थाना मलावन क्षेत्र में दोपहर लगभग 12:00 बजे छछैना नहर के पास डूबे हुए नवयुवक आदित्य पुत्र अजय कुमार का शव तैरते हुए बरामद किया गया है ! मौके पर थाना मलावन के प्रभारी रोहित राठी सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात जितेंद्र गौतम, इंस्पेक्टर अपराध बेगराम सिंह कश्यप सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है ! जानकारी के अनुसार पांचवा मृतक नवयुवक आदित्य भाजपा सरकार की सहयोगी पार्टी ‘निषाद पार्टी’ महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष कु. सर्वेश गिहार का रिश्तेदार बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए।