
एटा,आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद एटा में श्री सीमेंट के प्लांट के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुआ।
यह यूनिट रोजगार के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसर उत्पन्न करेगी। क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास में योगदान देगी तथा सहायक उद्योगों के विकास को भी समर्थन प्रदान करेगी।
इस अवसर पर मा० मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी, चेयरमैन श्री सीमेंट लिमिटेड श्री हरी मोहन बांगुर जी, मैनेजिंग डॉयरेक्टर श्री नीरज अखौरी जी. जिलाध्यक्ष भाजपा एटा श्री संदीप जैन जी, माननीय पूर्व मंत्री श्री महेंद्र सिंह जी, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री आशीष यादव जी,माननीय विधायक श्री सत्यपाल सिंह राठौर जी, माननीय विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी जी एवं अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।