
कचहरी पर दुकान में घुस कर युवक को पीटा, पुलिस ने पीड़ित को ही किया शांति भंग में पाबंद, थाने में बिगड़ी हालत, गम्भीर हालत में आगरा रैफर
एटा। जनपद में दबंगों की दबंगई और पुलिस मनमानी की कहानी से सम्बंधित दंग कर देने वाला एक मामला तब सामने आया जब सूबे के संत सीएम स्वयं जनपद में थे, उसके बाद भी मुख्यमंत्री के ख़ौफ़ से बेख़ौफ़ दबंगों ने एक दुकानदार को उसकी दुकान में इतना पीटा कि गम्भीर हालत में उसे आगरा रैफर किया गया, हैरत का विषय तो यह हैं कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने घायल को लेकर जब परिजन थाने पहुँचे तो पुलिस ने आँख मूंदकर 151 की कार्यवाई करके अपना पल्ला झाड़ लिया, परिजनों के आरोप के अनुसार पीड़ित की हालत क़तयधिक बिगड़ी तो पुलिस के हाथ पाँव फूल गये, आनन फानन में घायल को पुलिस और परिजनों द्वारा मेडीकल कॉलेज के आपात कक्ष ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख तत्काल उचित उपचार हेतु आगरा रैफर कर दिया । घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु घायल सोनू गुप्ता के भाई बॉबी गुप्ता पुत्र नरेंद्र गुप्ता निवासी भगीपुर ने थाना कोतवाली नगर पुलिस को नामजद आदित्य गुप्ता पुत्र बंगाली बाबू गुप्ता, हर्ष गुप्ता एवं हिमांशु गुप्ता पुत्र आदित्य गुप्ता के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया हैं । घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हैं, पूरा मामला पीड़ित परिवार के आरोपों के आधार पर हैं। तो ये थी दबंगों की दबंगई और पुलिस मनमानी की कहानी ।-बबलू चक्रवर्ती