
एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, थाना जलेसर पुलिस द्वारा एम0 जी0 एम0 कॉलेज के ग्राउंड में गोंवंश के अवशेष काटकर डालने से संबंधित प्रकाश में आए एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से दो छुरा, सिरेंज,इंजेक्शन बरामद।
घटना का विवरणः-
दिनांक-10.08.2025 को थाना कोतवाली जलेसर क्षेत्रांतर्गत कस्बा जलेसर के एम0जी0एम0 ग्राउंड में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक गोवंश के अवशेष काटकर डालने के सम्बन्ध में थाना जलेसर पर मुअस0- 356/2025- धारा 3/5/8 गोवंध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण-
उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आए अभियुक्त मोन्टा उर्फ फिरोज पुत्र अजीजुद्दीन उर्फ बट्टू निवासी मौ0 सराय खानम कस्बा व थाना जलेसर जनपद एटा को आज दिनांक 20.08.2025 को शंकर गढ रोड पर शमशान के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:—
- मोन्टा उर्फ फिरोज पुत्र अजीजुद्दीन उर्फ बट्टू निवासी मौ0 सराय खानम कस्बा व थाना जलेसर जनपद एटा उम्र 31 वर्ष ।
बरामदगी:—
- एक इन्जेक्शन
- एक सिरेंज व निडल
- दो छुरा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:—
- प्र0नि0 सुधीर कुमार सिंह
- उ0नि0 जयवीर सिंह
- का0 कृष्णगोपाल
- का0 शेरपाल सिंह
- का0 शीशपाल
- का0 अनुज कुमार
- का0 मनोज कुमार