जनपद एटा अपडेट

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सूचित किया है कि प्रमुख सचिव, पंचायतीराज विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा वर्ष 2021 के सामान्य निर्वाचन के उपरान्त नगर पंचायत/ नगर पालिका परिषद/नगर निगम के सृजन/सीमा विस्तार के कारण प्रभावित विकास खण्ड मारहरा की प्रभावित ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों/वार्डों का आंशिक परिसीमन किये जाने के निर्देश दिये गये है।
त्रिस्तरीय पंचायतों के आंशिक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों/वाडाँ के निर्धारण के सम्बन्ध में ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों से सम्बन्धित जिला पंचायत राज अधिकारी, एटा के कार्यालय में प्राप्त आपत्तियों तथा जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के सम्बन्ध में जिला पंचायत कार्यालय में अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, एटा द्वारा प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी/सदस्य, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत / सदस्य एवं जिला पंचायत राज अधिकारी/सदस्य सचिव की शासन स्तर से गठित समिति द्वारा किया गया।
उक्त गठित समिति के माध्यम से ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के आंशिक वार्डों के निर्धारण के सम्बन्ध में प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण और प्रकाशन आदि के लिए शासन द्वारा निर्धारित सारिणी के अनुसार अनुपालन कराते हुए आंशिक परिसीमन सम्पन्न कराकर प्रभावित ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वाडौं) की अन्तिम सूची रूपपत्र 1, 2 व 3 पर तैयार कराकर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित है।