जिला बदायूं के दंहगवा ब्लॉक नाधा क्षेत्र में एएनएम ने आशाओं बा आंगनबाड़ियों की मीटिंग

की जिसमें उनके लिए बताया गया आज पूरे देश में करो ना वायरस संक्रमण बौक्षिक महामारी को लेकर हमारे लिए बहुत ही सक्रिय आवश्यकता है इसके साथ साथ एएनएम ने कहा प्रत्येक बच्चों के समय-समय पर टीका है लगना भी बहुत आवश्यक है कोई भी बच्चा गांव के अंदर छूटना नहीं चाहिए छोटे बच्चों के और पास साफ सफाई का उनके परिवार वाले विशेष ध्यान दें अपने और पास गंदगी नहीं फैलने दें वहीं दूसरी ओर एएनएम ने बताया जिलाधिकारी कुमार प्रशांत जी नींद निर्देश दिए हैं कि कोई भी आशा वा आंगनवाड़ी गर्भवती महिला प्राइवेट अस्पताल में ना ले जाकर सरकारी अस्पताल ले जाकर ही उनकी डिलीवरी कराये अगर ऐसा कोई करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
About The Author
Post Views: 0