
एटा ! उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कल 21 अगस्त को एटा आ रहे हैं,जहां पर वह मलावन स्थित श्री सीमेंट प्लांट का अपने कर कमलो से शुभारंभ करेंगे ! उनके कार्यक्रम को लेकर गत मंगलवार को दिनभर कारखाना परिसर में तैयारी की गई ! जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मुख्यमंत्री की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया ! कंपनी अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री कल दोपहर 1:00 बजे आकर सीमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे !