
बरेली :: श्रीगंगा महारानी की 96वीं शोभायात्रा मंगलवार को धूमधाम से निकाली गई। शहर के मलूकपुर स्थित गंगा मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई, जो सिटी सब्जी मंडी, विनायक हॉस्पिटल, कुंवरपुर, जसोली, किला, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, मठ की चौकी, श्यामगंज, कालीबाड़ी, रोडवेज, मोती पार्क, बिहारीपुर ढाल होते हुए मलूकपुर पर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में भगवान शिव, हनुमान जी आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। डीजे पर बजते भक्ति गीतों पर श्रद्धालु नाचते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा चाक चौबंद रही।
शोभायात्रा के आगे-पीछे और दाएं-बाएं चारों तरफ सीओ स्तर के अधिकारी तैनात रहे। यात्रा के रास्ते पर 31 संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के लिहाज से पिकेट लगाई। सुरक्षा में करीब दो हजार पुलिसकर्मियों के साथ साथ पीएसी को भी लगाया गया ताकि किसी प्रकार का कोई उपद्रव न होने पाए ।