
समस्या को लेकर भाकियू भानू ने सौंपा ज्ञापन एटा।जलेसर: किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु ने सोमवार को तहसील में धरना देकर एसडीएम एसपी वर्मा को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को भारी संख्या में किसान तहसील मुख्यालय पर जुटे तथा एसडीएम एसपी वर्मा को प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गांव हसनपुर बसई तथा ग्वालियरा में जलभराव की समस्या, नगला मितन में राशन वितरण की समस्या, सरायनींव से पायन्दापुर मार्ग निर्माण, हसनअलीपुर बसई में छूटे हुए पात्रों को शौचालय योजना का लाभ देने, नगला पीपरी दयाराम में लेखपाल द्वारा किसानों के विरुद्ध की गई एफआईआर वापस लेने, हसनअलीपुर बसई को इसौली फीडर के बजाय पूर्ववत वीरनगर फीडर से जोड़ने तथा सकरौली रजवाह में पानी की समस्या को दूर करने की मांग की है। एसडीएम एसपी वर्मा ने सर्वाधिक शिकायतें ग्राम हसन अलीपुर बसई की होने के कारण मंगलवार को मौके पर पहुंचकर सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की ठाकुर, मंडल महामंत्री लखन यादव, कालीचरण, प्रशांत यादव, जीतू यादव, आकाश, कौशलेंद्र सिंह, संजू रजा व इरफान खा