
एटा,बैंकों में प्राइवेट कर्मचारियों की मनमानी के चलते गरीब और मजलूम लोगों के हो रहे खाते खाली
पैसे निकालने जा रहे खाता धारकों को किया जा रहा गुमराह
पैसा ना होने का हवाला देखकर के किया जा रहा घर वापस
विधवा महिला के खाते से उडाई एक लाख की नगदी
महिला का कहना है कि मेरे खाते में थे एक लाख रुपये जब हम निकालने पहुंचे तो वहां पर मुझे लगभग मिले सात सौ के करीब रुपए मिले
प्राइवेट कर्मचारी ने अंगूठा लगाकर खाता कर दिया साफ
पीड़ित का कहना है कि बैंक में प्राइवेट कर्मचारी के द्वारा अपने घर बुलाकर के मेरे खाते से लाखों रुपए की नगदी कर दी साफ
बैंक मैनेजर और प्राइवेट कर्मचारी की मिली भगत से खाता धारक की पासबुक को भी कर दिया गया चेंज
विधवा महिला ने उठाई न्याय की आवाज कहां की हमारे परिवार का ही एक व्यक्ति भी है इसमें शामिल जिसके द्वारा प्राइवेट कर्मचारी के घर पर ले जाकर के अंगूठा लगाकर हमारे खाते को कर दिया गया साफ
हमने अपने बकरी और बकरे बेच करके पूंजी को किया था खाते में जमा बैंक के प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा कर दिया गया गायव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट कर्मचारियों के द्वारा ग्राहकों के खाते से लगातार उड़ाई जा रही नगदी
मृतक खाता धारकों के खाते से भी निकाल पैसा कल करूंगा विस्तार से चर्चा
थाना जसरथपुर, के नदराला बैंक क्षेत्र के नगला पोपी का है माबला