अधिकारियों की देखरेख में उर्वरकों का वितरण कराया गया

एटा । जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देशों के क्रम में आज जनपद की समस्त सहकारी समितियों एवं कृभको के केंद्रों से किसानों को पूर्ण पारदर्शिता एवं सुगमता पूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराए जाने हेतु राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की देखरेख में उर्वरकों का वितरण कराया गया।
जिला कृषि अधिकारी डॉ मनवीर सिंह ने कृभको केंद्र सादाबाद रोड जलेसर, सहकारी समिति सकरौली, सहकारी समिति वसुंधरा एवं क्रय विक्रय केंद्र अलीगंज चुंगी का निरीक्षण किया गया और पुलिस की देखरेख में सभी किसानों को खतौनी के आधार पर उर्वरकों का वितरण कराया।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सतीश कुमार के द्वारा सहकारी समिति निधौली कलां, कृभको के वितरण केंद्र अलीगंज रोड एवं सहकारी समिति कठौली का निरीक्षण किया गया किसानों को अपनी देखरेख में उर्वरको का वितरण कराया गया।
समस्त विकास खंडों में सहायक विकास अधिकारी कृषि एवं सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के साथ-साथ ही राजस्व विभाग के कर्मचारियों के द्वारा भी किसानों को उर्वरकों का वितरण कराया गया। वर्तमान में जनपद में यूरिया 12143 मीटिंक टन, डीएपी 6227 मीटिंक टन तथा एनपी के 3265 मीटिंक टन उपलब्ध है साथ ही किसान भाइयों से अपील है कि आवश्यकतानुसार ही उर्वरक खरीदे नियमित रूप से रैक आ रही है किसान भाई धैर्य बनाए रखें उर्वरकों का प्रयोग संतुति मात्र के आधार पर ही फसलों में करें तथा सभी समितियों के सचिवों तथा विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि किसानों को खतौनी एवं आधार कार्ड के आधार पर ही उर्वरक उपलब्ध कराए सभी विक्रेता अपनी दुकानों पर रेट सूची, स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर के साथ-साथ किसानों को पॉश मशीन से निकलने वाली पर्ची भी उपलब्ध कराए यदि कोई विक्रेता या सचिव उक्त का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks