उर्स में पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान , जायरीनों और आम जनता से की सहयोग की अपील

बरेली। 107वां उर्स-ए-रज़ा (उर्स आला हजरत) को देखते हुए बरेली में 17 अगस्त की रात 8 बजे से 20 अगस्त तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदल दी गई है। लाखों जायरीनों की आमद को देखते हुए यातायात पुलिस ने भारी और हल्के वाहनों के लिए अलग-अलग रूट तय कर दिए हैं। इस दौरान पुराने रोडवेज बस अड्डे से कोई बस नहीं चलेगी, बल्कि सभी बसों का संचालन सैटेलाइट बस स्टैंड से होगा।
ट्रक और बड़े वाहनों पर रोक
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि झुमका तिराहा, परसाखेड़ा, विलवा अंडरपास, इनवर्टिस तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर गेट, बुखारा मोड़ और रामगंगा तिराहे से होकर कोई भी ट्रक या बड़ा वाहन शहर की ओर नहीं आ सकेगा।

दिल्ली, रामपुर, नैनीताल और पीलीभीत से आने वाले ट्रक बरेली शहर में सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र और बायपास से होकर निकल पाएंगे।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks