
एटा,अत्यंत दुखद खबर निषाद पार्टी कासगंज के जिला संगठन अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश कश्यप का आगरा से एम्स दिल्ली ले जाते हुए आगरा मथुरा मोड पर हुआ निधन, विनम्र शोक श्रद्धांजलि
लगभग एक सप्ताह पूर्व सिढपुरा कस्बे में स्थित मोहल्ला रामा नगर आवास पर अचानक उन्हें हुआ ब्रेन हेमरेज !
आगरा के मैक्स हॉस्पिटल में वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा था उनका नियमित उपचार !
आज रविवार 17 अगस्त 2025 की शाम लगभग 6:20 पर एम्स हॉस्पिटल दिल्ली एंबुलेंस से जाते समय आगरा मथुरा मोड पर उन्होंने ली अंतिम सांस !
डॉक्टर ओम प्रकाश कश्यप के बड़े भाई गुलजारीलाल कश्यप निवासी रेवाड़ी मोहल्ला एटा ने की उनकी मृत्यु की पुष्टि ! उनके परिवार एवं कश्यप समाज में शोक की लहर !
डॉ ओमप्रकाश कश्यप के पार्थिव शरीर को लेकर उनके परिजन कस्बा सिढपुरा जनपद कासगंज के लिए आगरा से हुए रवाना ! आज रात लगभग 9:00 बजे तक पार्थिव शरीर के सिढपुरा पहुंचने की उम्मीद !
निषाद पार्टी एटा के जिला अध्यक्ष राकेश कश्यप द्वारा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ओर से व्यक्त की गई शोक संवेदनाऐ !