
एटा,पंडित सुदर्शन लाल शर्मा,(सेवानिवृत जेलर) आज ही के दिन हम सभी से दूर गोलोकधाम वासी हो गए थे….
महान क्रांतिकारी विचारों से परिपूर्ण अंग्रेजी शासन में अधिकारी होने के बावजूद कारागार मे निरुद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की अग्रेज हुकूमत के आदेशों के विरद्ध पूरी मदद की.प्रदेश के सेन्ट्रल जेलों में डा.राममनोहर लोहिया,प.मोती लाल नेहरू.प.जवाहर लाल नेहरू, चो.चरण सिंह,श्रीराजनरायन,एटा के श्री बाबूराम वर्मा, सहित हजारो क्रांतिकारियों की नैनी,इलाहबाद.वाराणसी, फतेहगढ़ ,बरेली,सेन्ट्रल जेलों,जिला जेलों मे मदद की,
उनका अन्य बंदियों के प्रति भी बेहतर व्यवहार रहा,सन 1934 से 1969 तक विभाग की सेवा करने के बाद अपने मूल निवास जनपद एटा के गांव गाँव रिजोर में आ गये.ततपश्चात एटा शहर में अपने मकान में रहने लगे.
आज उनकी पुण्यतिथि पर उनका अपना परिवार श्रद्धांजलि अर्पित करता है .. आपका प्यार हमेशा बना रहे यही कामना है..