
*#Meruth *दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसानों का कब्जा* *अर्द्धनग्न होकर कर रहे प्रदर्शन, पदयात्रा शुरू* ◾किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पदयात्रा शुरू की ◾पदयात्रा में 19 गांवों के किसान शामिल ◾किसानों ने केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में शामिल ◾दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को रोकने का एलान किया ◾किसानों का कहना है कि प्रशासन ने पिछले एक वर्ष से छल किया है। हर बार हमें मुआवजा, सर्विस रोड आदि के लिए आश्वासन दिया जाता रहा है, लेकिन हमारी कोई भी मांग पूरी नहीं की जा रही है ◾पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे सतीश राठी और डॉ. बबली गुर्जर का कहना है कि किसानों ने मेरठ कमिश्नरी पर भी प्रदर्शन किया था, लेकिन तब मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया ◾इस बार किसानों को कई पार्टियों का समर्थन मिल रहा है इसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी भी किसानों की इस पदयात्रा में शामिल होंगे।