
बरेली :: राजेंद्रनगर स्थित बांके बिहारी मंदिर ठाकुर जी के मनोहर झांकी का दर्शन करने हेतु दूर-दूर से भक्तजन उपस्थित हुए और मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

बच्चों की मनोहर झांकियों ने मनमोह लिया जिसके बाद भजन गायक कृकी अरोड़ा जी ने दिव्य भजनों की प्रस्तुति दी।
भजन का भाव था:
“व्रज में हो रही जय-जयकार, नंद के आनंद भयो…”
इन भजनों पर भक्तगण झूम-झूमकर आनंदित होते रहे।
विनोद ग्रोवर, दिनेश तनेजा, होशियार सिंह राजीव भसीन, मनोहर लाल, अश्वनी अरोड़ा, दीपक भाटिया, नितिन भाटिया, चंद्रा तनेजा, सीमा गुलाटी, शीला, ममता तनेजा, गीता भाटिया आदि ने जन्माष्टमी महोत्सव पर्व में विशेष भूमिका प्रदान की ।।