
थाना बागवाला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते हुए 03 अभियुक्तों को 1785 रुपये व 52 ताश के पत्तों सहित पकड़ा।
एटा _जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य जुआ व सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बागवाला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तों 1. प्रदीप कुमार पुत्र हरदेव सिंह नि0 ग्राम नगला मढ़िया थाना बागवाला एटा। 2. बदन सिंह पुत्र प्रसादीलाल निवासी ग्राम पहरई थाना बागवाला एटा। तथा 3. अनिल कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी कनिक पुर थाना बागवाला एटा को जुआ खेलते हुए 1785 रुपए व 52 ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बागवाला पर मु0अ0सं0 156/2025 धारा- 13 जी एक्ट (जुआ) पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।