घायल गोवंश की अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद बजरंग दल सितारगंज की टीम ने रात्रि में कराया उपचार

ब्रेकिंग न्यूज
तेज रफ्तार अज्ञात बाइक की टक्कर से घायल गोवंश की अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद बजरंग दल सितारगंज की टीम ने रात्रि में कराया उपचार

कृष्ण माधव मिश्रा ब्यूरो चीफ भारतीय मीडिया फाउंडेशन (नेशनल) न्यूज नेटवर्क उद्यम सिंह नगर उत्तराखण्ड।

16/अगस्त 2025

आज रात करीब 8 बजे जेल कैंप रोड से सिडकुल जा रही रोड पर एक दर्दनाक घटना हुई। एक तेज़ रफ्तार बाइक सवार ने लापरवाही से अपनी बाइक एक मासूम बछड़े से टकरा दी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बछड़े को गंभीर चोटें आईं और वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगा।

जैसे ही आसपास के लोगों को घटना की खबर मिली, हमारे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद – बजरंग दल शक्तिफार्म की टीम से गुरुग्राम के नगर अध्यक्ष बैजनाथ मंडल दीपक और उनके बजरंगी साथी तुरंत मौके पर पहुंचे । टीम के सदस्यों ने बिना देर किए घायल बछड़े को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया और तुरंत नज़दीकी पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका प्राथमिक इलाज करवाया।

इलाज के दौरान पता चला कि बछड़े के पैरों और शरीर पर गहरी चोटें आई हैं। टीम के सदस्यों ने न सिर्फ़ उसका इलाज कराया बल्कि उसके लिए दवाई और आराम की व्यवस्था भी की, ताकि वह जल्दी से स्वस्थ हो सके।

हमारी टीम का संकल्प
हम सभी से अपील करते हैं कि सड़क पर चलते समय जानवरों का ध्यान रखें और सावधानी से वाहन चलाएँ। निर्दोष पशु हमारी संस्कृति और प्रकृति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks