अरविंद कुमार ब्यूरो चीफ पीलीभीत
अमरिया में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजसेवी कौशल गुप्ता के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । यह यात्रा कौशल गुप्ता के आवास से प्रारंभ हुई , सैकड़ो युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए , यात्रा में युवा बच्चे बुजुर्ग सभी सम्मिलित रहे ,

यात्रा अमरिया सिटी गेट से प्रारंभ होकर नहर पुल होती हुई कश्यप मोहल्ला , जामा मस्जिद,सब्जी बाजार,अंबेडकर नगर, रामलीला मैदान से होती हुई अमरिया सिटी गेट पर पहुंची , रास्ते में ममता स्वीट हाउस द्वारा सभी लोगों को जलपान कराकर यात्रा का स्वागत किया गया ,
यात्रा में सम्मिलित सभी लोगों ने दिल से देश हित में तन मन धन अर्पित करने का संकल्प लिया । उन्होंने कहा देश की आन बान शान उनकी पहली प्राथमिकता है कार्यक्रम में कौशल गुप्ता, तनु गुप्ता, वसीम बाबा , हर्षित गुप्ता,हर्ष अरोरा,मोहम्मद ताबिश कमल श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता, इमरान अहमद, असगर अली, हामिद खान,जहीर मलिक, वीरेंद्र गंगवार, विशाल गुप्ता ,विक्की मौर्य, अरीब ,खालिद ,फुरकान मलिक ,जाकिर ,अजीम ,जितेंद्र, सागर कश्यप ,विजय गुप्ता ,गजेंद्र भास्कर, परमेश्वरी दयाल गजेंद्र सिंह भास्कर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष फैज़ान मलिक इमरान मलिक हैदर मलिक टी पी इत्यादि सैकड़ो लोग सम्मिलित हुए