
बरेली। राजेंद्र नगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में आज जन्माष्टमी महोत्सव की रूपरेखा घोषित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद ग्रोवर, सचिव दिनेश तनेजा एवं मीडिया प्रभारी नितिन भाटिया उपस्थित रहे।
मीडिया को संबोधित करते हुए आयोजकों ने बताया कि जन्माष्टमी से राधा अष्टमी 31 अगस्त तक प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विशेष आकर्षण के रूप में शोभा यात्रा 15 अगस्त शाम 5 बजे को मंदिर से प्रारंभ होकर राजेंद्र नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर प्रांगण में सम्पन्न होगी।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रतिदिन नए-नए आयोजन होंगे, जिनमें भगवत कथा, रासलीला, भजन संध्या एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल रहेंगी। सभी आयोजनों को भव्य स्तर पर संपन्न करने की तैयारी की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त हो सके।